पटना में नगर निगम की लापरवाही से खुला मेनहोल बना जानलेवा, नाले में गिरा बच्चा पहली उड़ान बनी आखिरी सफर, सऊदी नौकरी पर निकले युवक ने फ्लाइट में दम तोड़ा, विदेश में नौकरी का सपना रह गया अधूरा जमुई में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, जंगल से 24 सिलेंडर बम बरामद भागलपुर-हंसडीहा मुख्य मार्ग पर भीषण सड़क हादसा, महिला की मौत, 6 की हालत गंभीर Patna News: पटना एयरपोर्ट के लिए जारी हुआ नया आदेश, उल्लंघन किया तो होगी कड़ी कार्रवाई बेगूसराय में टला बड़ा हादसा: चलती ट्रेन के इंजन में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचायी अपनी जान गांधी सेतु पर ट्रक और पिलर के बीच फंसा बाइक सवार, ट्रैफिक पुलिस ने किया रेस्क्यू AI in election: AI की चालबाज़ी से उलझे बिहार के वोटर! फर्जी कॉल्स-Deepfake से फैला भ्रम, अब चुनाव आयोग कसेगा शिकंजा! प्यार के लिए लड़का बना लड़की, अब पति किन्नर से शादी की जिद पर अड़ा Bihar politics : तेजस्वी ने किया 'महिला संवाद' पर हमला, जदयू का पलटवार...क्या महिलाओं की तरक्की से डरते हैं नेता प्रतिपक्ष?
BANKA : विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। लगातार चुनाव प्रचार अभियान चलाये जा रहे हैं। भागलपुर-बांका के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आज स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंत्री अशोक चौधरी, स्थानीय विधायक गोपाल मंडल, बांका के सांसद गिरिधारी यादव, जेडीयू नेता संजय सिंह समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। वही हजारों की संख्या में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बांका-भागलपुर स्थानीय कोटे वाली विधान परिषद सीट से जेडीयू के विजय कुमार सिंह उम्मीदवार हैं। विजय कुमार सिंह लगातार भागलपुर और बांका में पंचायत प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं उनका स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों के अलग-अलग बैठकों में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज भागलपुर-बांका के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि बांका से सांसद गिरधारी यादव ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।
सबसे अच्छी बात यह है कि भागलपुर और बांका में एनडीए पूरी तरीके से एकजुट नजर आ रहा है। वही विजय कुमार सिंह क्षेत्र के विकास और पंचायती राज प्रतिनिधियों के सम्मान के नाम पर समर्थन मांग रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार में पंचायती राज्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का श्रेय देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की.
विजय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने वास्तव में गांव की सरकार की परिकल्पना को स्थापित किया है. और अब मजबूत जनप्रतिनिधियों को चुनकर सदन में भेजने का काम पंचायती राज प्रतिनिधियों को करना है. वहीं सांसद गिरीधारी यादव ने एमएलसी प्रत्याशी विजय सिंह के पक्ष में मतदान कर बांका के विकास और पंचायत प्रतिनिधि को बेहतर सम्मान मिले, इसके लिए एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह को विजयी बनाने की अपील किया।
जेडीयू उम्मीदवार विजय सिंह ने कहा कि अगर उन्हें जीताकर विधान परिषद में भेजते हैं तो वे नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सरकार से ज्यादा सुविधा दिलवाने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष में लगातार एनडीए के नेता एकजुट तरीके से संपर्क अभियान चला रहे हैं।