BANKA : विधान परिषद चुनाव को लेकर एनडीए ने अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है। लगातार चुनाव प्रचार अभियान चलाये जा रहे हैं। भागलपुर-बांका के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का आज स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मंत्री अशोक चौधरी, स्थानीय विधायक गोपाल मंडल, बांका के सांसद गिरिधारी यादव, जेडीयू नेता संजय सिंह समेत एनडीए के कई नेता मौजूद रहे। वही हजारों की संख्या में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि भी इस कार्यक्रम में शामिल हुए।
बांका-भागलपुर स्थानीय कोटे वाली विधान परिषद सीट से जेडीयू के विजय कुमार सिंह उम्मीदवार हैं। विजय कुमार सिंह लगातार भागलपुर और बांका में पंचायत प्रतिनिधियों से मिल रहे हैं उनका स्वागत और अभिनंदन कर रहे हैं। पंचायत प्रतिनिधियों के अलग-अलग बैठकों में शामिल हो रहे हैं। इसी क्रम में आज भागलपुर-बांका के सभी पंचायत प्रतिनिधियों का स्वागत और अभिनंदन कार्यक्रम आयोजित किया गया। बता दें कि बांका से सांसद गिरधारी यादव ने भी अपनी पूरी ताकत झोंक रखी है।
सबसे अच्छी बात यह है कि भागलपुर और बांका में एनडीए पूरी तरीके से एकजुट नजर आ रहा है। वही विजय कुमार सिंह क्षेत्र के विकास और पंचायती राज प्रतिनिधियों के सम्मान के नाम पर समर्थन मांग रहे हैं. इस दौरान उन्होंने बिहार में पंचायती राज्य व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने का श्रेय देते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की.
विजय कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार ने वास्तव में गांव की सरकार की परिकल्पना को स्थापित किया है. और अब मजबूत जनप्रतिनिधियों को चुनकर सदन में भेजने का काम पंचायती राज प्रतिनिधियों को करना है. वहीं सांसद गिरीधारी यादव ने एमएलसी प्रत्याशी विजय सिंह के पक्ष में मतदान कर बांका के विकास और पंचायत प्रतिनिधि को बेहतर सम्मान मिले, इसके लिए एनडीए प्रत्याशी विजय सिंह को विजयी बनाने की अपील किया।
जेडीयू उम्मीदवार विजय सिंह ने कहा कि अगर उन्हें जीताकर विधान परिषद में भेजते हैं तो वे नवनिर्वाचित पंचायत प्रतिनिधियों के लिए सरकार से ज्यादा सुविधा दिलवाने का प्रयास करेंगे। आपको बता दें कि जेडीयू उम्मीदवार के पक्ष में लगातार एनडीए के नेता एकजुट तरीके से संपर्क अभियान चला रहे हैं।