आपराधिक मामले में MLA के घर की कुर्की, बर्तन तक उठा ले गई पुलिस; जानिए.. पूरा मामला

1st Bihar Published by: First Bihar Updated Tue, 19 Nov 2024 10:44:12 AM IST

आपराधिक मामले में MLA के घर की कुर्की, बर्तन तक उठा ले गई पुलिस; जानिए.. पूरा मामला

- फ़ोटो

DESK: एक आपराधिक मामले में जिला प्रशासन द्वारा विधायक के घर की कुर्की की गई है। एमएलए के तीन मंजिला मकान में सोमवार की देर शाम तक एक्सन चलता रहा। पुलिस ने इस दौरान विधायक के घर के एक-एक सामान को तीन गाड़ियों में भरकर अपने साथ ले गई। खाना बनाने के लिए बर्तन तक नहीं छोड़े।


दरअसल, जिला प्रशासन के आदेश पर भदोही मे सपा विधायक जाहिद जमाल बेग के आवास की कुर्की जब्ती की गई है। पुलिस घर में रखे एक-एक समान अपने साथ ले गई और सोशल मीडिया पर इसका वीडियो भी शेयर किया है। बताया जा रहा है कि बीते 8 सितंबर को सपा विधायक के तीन मंजिला मकान में एक नाबालिग नौकरानी के खुदकुशी कर ली थी।


इस घटना के बाद पुलिस ने विधायक के घर से एक और नाबालिग लड़की को मुक्त कराया था। इस मामले में विभिन्न धाराओं के तहत विधायक, विधायक की पत्नी और उनके बेटे के खिलाफ केस दर्ज किया था। पुलिस ने विधायक के बेटे को 18 सितंबर को ही अरेस्ट कर लिया था जबकि विधायक ने इसके अलगे ही दिन कोर्ट में सरेंडर कर दिया था हालांकि विधायक की पत्नी सीमा बेग फरार हो गई थी।


कोर्ट के आदेश के बावजूद भी जब विधायक की पत्नी अदालत में हाजिर नहीं हुई तो एमपी-एमएलए कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी कर दिया। कोर्ट के आदेश पर जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने कुर्की की कार्रवाई की है। बता दें कि सपा विधायक और उनका बेटा फिलहाल जेल में बंद है लेकिन विधायक की पत्नी अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।