मुश्किलों में फंसे तेजस्वी के विधायक, 10 साल पुराने मामले में हाईकोर्ट ने रद्द की MLA की अपील ; चलेगा हत्या का मुकदमा

मुश्किलों में फंसे तेजस्वी के विधायक, 10 साल पुराने मामले में हाईकोर्ट ने रद्द की MLA की अपील ; चलेगा हत्या का मुकदमा

GAYA : बिहार की सत्तारूढ़ पार्टी राजद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। पार्टी सुप्रीमों लालू यादव स्वास्थ्य को लेकर परेशान हैं तो पार्टी के सर्वमान्य नेता तेजस्वी यादव ईडी और सीबीआई की पूछताक्ष को लेकर परेशान नजर आ रहा है। ऐसे में अब पार्टी के एक और नेता मुश्किलों में फंस गए हैं।  इनके ऊपर हत्या का मुकदमा चलने की अनुमति दे दी गयी है। 


दरअसल, राजद के अतरी विधानसभा के विधायक अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव पर हत्या का मुकदमा चलेगा।  इसके ऊपर वर्तमान में इनके ही सरकार में सहयोगी पार्टी जेडीयू के नेता सुमिरक यादव हत्याकांड ममाले में मुकदमा चलेगा। राजद विधायक ने इससे पहले कोर्ट से  कुंती देवी की मृत्यु के बाद विधायक केस को निरस्त करने की अपील हाईकोर्ट से की थी। जिसके बाद कोर्ट ने इस अपील को ख़ारिज करते हुए वापस से इस  हत्याकांड का मुकदमा विधायक पर चलाने का आदेश दिया है।  इसके साथ ही कोर्ट ने इस मामले में  स्पीडी ट्रायल के जरिए मामले की सुनवाई करने का निर्देश दिया है। 


मालूम हो कि, 26 फरवरी 2013 को जेडीयू के प्रखंड अध्यक्ष सुमीरक यादव अपने कार्यालय से घर जा रहा था, तभी अभियुक्तों के द्वारा लोहे की रॉड, लाठी डंडे से पीट-पीटकर घायल कर दिया गया था। इलाज के लिए जाने के क्रम में रास्ते में उसकी मौत हो गई थी। इस मामले में मृतक के भाई विजय यादव ने तत्कालीन आरजेडी विधायक कुंती देवी और उनके पुत्र अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव पर हत्या की प्राथमिकी निमचक बथानी थाना में दर्ज कराया था। 


बताते चलें कि, इससे पहले इस मामले में गया कोर्ट में सुनवाई के दौरान एडीजे 3 की अदालत ने आरजेडी विधायक कुंती देवी को 24 जनवरी 2021 को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। लेकिन, 23 अप्रैल 2021 को सजा के दौरान कुंती देवी की मृत्यु हो गई थी। अब वर्तमान में कुंती देवी के पुत्र अजय कुमार उर्फ रंजीत यादव अतरी से विधायक हैं। इसके पूर्व कुंती देवी 2006 और 2016 में अतरी विधानसभा से आरजेडी की विधायक चुनी गई थीं।