मीठापुर बस स्टैंड पर बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ तीन तस्करों की हुई गिरफ्तारी

मीठापुर बस स्टैंड पर बड़ी कार्रवाई, हथियार के साथ तीन तस्करों की हुई गिरफ्तारी

PATNA : राजधानी में जक्कनपुर पुलिस और एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है. हथियार से लैस तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है. मौके पर पुलिस ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अपराधी हथियार की तस्करी में संलिप्त थे.  


पुलिस के मुताबिक मौके से मैगजीन और आठ पिस्टल बरामद किये गए हैं. पूरी कार्रवाई मीठापुर बस स्टैंड पर की गई है. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार तीनों तस्करों से पूछताछ में जुटी है और पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 


गौरतलब है कि जक्कनपुर पुलिस इस गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. गौरतलब है कि इन दिनों आपराधिक मानसिकता वाले लोगों की संख्या में काफी ज्यादा वृद्धि हो गई है. पुलिसिया कार्रवाई को धता बताते हुए अक्सर वे किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में रहते हैं. ऐसी स्थिति में जक्कनपुर पुलिस और एसटीएफ ने तीन तस्करों को गिरफ्तार कर उनकी मंशा पर पानी फेर दिया है.