1st Bihar Published by: Munna Khan Updated Sat, 12 Nov 2022 05:32:43 PM IST
- फ़ोटो
HAJIPUR : बिहार के वैशाली जिले के मुख्यालय हाजीपुर से जुड़ा एक सनसनीखेज मामला सामने आ रहा है। जहां एक युवक ने एक महिला सुरक्षा कर्मी के साथ छेड़खानी हुई है। जिसके बाद आरोपी को पुलिस के हवाले कर दिया है। बताया जा रहा है कि, मैडम मिठाई की जिद्द में एक युवक ने महिला सुरक्षा कर्मी का हाथ पकड़ छेड़खानी की है।
दरअसल, सदर अस्पताल में उस समय हंगामा हो गया। जब सुरक्षा गार्ड के रूप में तैनात एक महिला ने एक युवक पर छेड़खानी करने का आरोप लगा दिया। इसके बाद अस्पताल में मौजूद कर्मी और परिजनों ने मिलकर छेड़खानी करने वाले युवक को वहीं पकड़ लिया। जिसके बाद शोरगुल सुन मौके पर सिविल सर्जन भी पहुंच गए और उन्होंने नगर थाना की पुलिस को बुला लिया। पीड़ित महिला ने आरोप लगाया है कि युवक उसके पास आया और कहा कि बेटा हुआ है मैडम मिठाई खाने चलिए। इसी बीच महिला सुरक्षा कर्मी के मना करने पर आरोपी युवक ने महिला का हाथ पकड़ लिया और मिठाई खाने के लिए चलने की जिद करने लगा। जिसके बाद महिला ने शोर मचाकर विरोध करना शुरू कर दिया।
इधर, इस घटना को लेकर नगर के चौहट्टा मोहल्ले का रहनेवाला आरोपी युवक प्रतीक ने बताया कि महिला गार्ड ने ही उससे बेटा होने की खुशी में मिठाई खिलाने की बात कही थी, जिसके बाद वह महिला सुरक्षा कर्मी को मिठाई खिलाने ले जाने लगा। उसने महिला का हाथ नहीं पकड़ा है।उसने कहा है कि पुरे घटना का वीडियो अस्पताल में लगे सीसीटीवी फुटेज देखा जा सकता है उसने ऐसी कोई हरकत नहीं कि है। हालांकि,नगर थाना की पुलिस युवक को हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रही है।