PATNA : मोदी सरकार के 9 साल पूरा होने पर बीजेपी बिहार में चार बड़ी रैली करने जा रही है। इन रैलियों में भाजपा के बड़े-बड़े और दिग्गज नेताओं कि मौजूदगी देखने को मिल सकती है। ऐसा कहा जा रहा है कि इन रैलियों में पीएम नरेंद्र मोदी भी लोगों को संबोधित करते हुए नजर आ सकते हैं।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भाजपा ने कमर कस ली है। इस बार के चुनाव में भाजपा की नजर बिहार पर विशेष रूप से नजर आ रही है। बिहार में भाजपा 35 सीटों पर जीत हासिल करना चाहती है। इसको लेकर भाजपा महासंपर्क अभियान के तहत अगले 1 महीने तक मतदाताओं को भाजपा के नजदीक लाने के लिए कई तरह के कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है। जिसमें भाजपा के कई बड़े नेता शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि, भाजपा ने अपने महा जनसंपर्क अभियान को लेकर रोड मैप पार्टी ने तैयार कर लिया है। इसके तहत आगामी 7 और 8 जून को पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ विधानसभा स्तर पर भोजन और परिचर्चा आयोजित की जानी है। इसके साथ ही 12-13 और 14 जून को संयुक्त मोर्चा सम्मेलन का आयोजन विधानसभा स्तर पर किया जाएगा। उसके बाद 15 से 20 जून के बीच लाभार्थी सम्मेलन का आयोजन किया जाना है। 21 जून को योग दिवस के मौके पर योग शिविर का आयोजन किया जाना है।
23 जून को पीएम नरेंद्र मोदी के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी बूथों पर कार्यक्रम होना है। 25 जून को मन की बात कार्यक्रम लोकसभा क्षेत्र के 1 विधानसभा में होना है। इसके बाद 20 से 30 जून तक घर-घर जनसंपर्क अभियान चलाया जाना है। इसके अलावा पार्टी नेता लोकसभा स्तर पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर से भी मिलेंगे। इसके साथ ही साथ पार्टी बिहार में चार बड़ी रैली करने जा रही है। जिसमें पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गृह, मंत्री अमित शाह के अलावा प्रधानमंत्री मोदी की भी रैली अपेक्षित है। हालांकि, पीएम मोदी की रैली को लेकर फिलहाल कोई रुट चार्ट तैयार नहीं किया गया है।