DESK : भारत में बढ़ रहे कोरोना के कहर के बीच पुणे की रहने वाली वायरोलॉजिस्ट मीनल दाखवे भोसले ने अपनी परवाह नहीं करते हुए कोरोना वायरस की जांच के लिए ऐसा किट तैयार किया जो विदेशी किट के मुकाबले बेहद सस्ता है. एक तरफ जहां विदेशी किट जांच में आठ से नौ घंटा तक का समय लेता है तो वहीं यह किट ढ़ाई घंटे में ही नतीजे दे देती है.
मीनल की उपलब्धि में विशेष बात यह है कि मीनल ने अपनी प्रेग्नेंसी के आखिरी महीनों में इस किट पर काम किया और अपनी परवाह किए बिना ही लगातार लैब में काम करती रहीं. मीनल और उनकी टीम की मेहनत का ही नतिजा है कि देश का पहला कोरोना वायरस टेस्टिंग किट उन्होंने तैयार किया है.
अब हर दिन 15 हजार किट तैयार हो रहे हैं जो विदेशी किट के मुकाबले किफायती हैं. मीनल ने बताया कि पुणे के एक डायग्नोस्टिक फर्म माइलैब डिस्कवरी सॉल्युशंस के प्रॉजेक्ट पर फरवरी में काम शुरू किया था. उनके साथ टीम में 10 अन्य लोग थे. मीनल प्रेग्नेंट थीं, उनके सामने एक बड़ी चुनौती थी फिर भी वह पीछे नहीं हटीं. प्रॉजेक्ट पूरा होने पर टेस्टिंग किट नैशनल इंस्टिट्यूट ऑफ वायरॉलजी ( NIV ) को 18 मार्च को सौंप दिया गया और उसके अगले दिन ही मिनल ने बेटी को जन्म दिया.