DESK :कोरोना संकट के इस काल में संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए आज सत्र प्रारंभ हुआ.
इस दौरान पहली बार लोकसभा के सदस्यों ने राज्यसभा में बैठकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया . इससे पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें से मीनाक्षी लेखी, अनंत हेगड़े, प्रवेश साहिब समेत 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.
सत्र की शुरुआत के पहले सांसद, उनके स्टाफ, संसद के कर्मचारी और सिक्योरिटी पर्सनल के 4 हजार लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया, जिसमें से 17 सांसदों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. इसमें सबसे ज्यादा 12 सांसद भाजपा के हैं. वाईआरएस कांग्रेस के दो और शिवसेना, डीएमके और आरएलपी के एक-एक सांसद हैं.