मिड डे मील में चूहा और कपड़ा मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रधानाध्यापक सस्पेंड रसोईया कार्यमुक्त

मिड डे मील में चूहा और कपड़ा मिलने के मामले में बड़ी कार्रवाई, प्रधानाध्यापक सस्पेंड रसोईया कार्यमुक्त

ROHTAS: रोहतास के सासाराम में बीते दिनों मिड डे मील में चूहा और कपड़ा मिला था। सहुआर के ऊर्दू प्राथमिक विद्यालय में बच्चों के खाने में मरा हुआ चूहा मिला था। वही जलालपुर मध्य विद्यालय में मध्याहन भोजन योजना में कपड़े की पोटली मिली थी। दोनों घटनाओं को संज्ञान में लेते हुए विभाग ने मामले की जांच कराई। 


जांच में स्कूल के प्रधानाध्यापक और रसोईया की लापरवाही के साथ एनजीओ की उदासीनता सामने आई। सहुआर उर्दू प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी हेडमास्टर को सस्पेंड किया गया तो वही मध्य विद्यालय जलालपुर के प्रधानाध्यापक पर एफआईआर दर्ज की गयी है। वही रसोईया को कार्यमुक्त किया गया है। वही मिड डे मील का काम करने वाली एनजीओ के सभी कर्मियों को भी कार्यमुक्त किया गया है। बता दें कि दोनों मामला करगहर प्रखंड का था। दोनों मामले में विभाग ने कार्रवाई की है।