मेंटर्स कोचिंग से अलग हुए टीचर्स ने दिया नया विकल्प, प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप देगा इंवेंटर्स एडुकेयर

1st Bihar Published by: Updated Mon, 20 Jul 2020 07:23:53 PM IST

मेंटर्स कोचिंग से अलग हुए टीचर्स ने दिया नया विकल्प, प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप देगा इंवेंटर्स एडुकेयर

- फ़ोटो

PATNA : राजधानी पटना के जाने माने कोचिंग संस्थान मेंटर्स एडुसर्व से अलग हुए सीनियर टीचर्स ने अब छात्रों को नया विकल्प दे दिया है. सीनियर फैकल्टी के ग्रुप में अब पटना में इन्वेंटर्स एजुकेशन कोचिंग की शुरुआत कर दी है. खास बात ये है कि इन्वेंटर्स एजुकेयर प्रतिभावान छात्रों को स्कॉलरशिप भी देगा.


इन्वेंटर्स एजुकेयर सीबीएसई 10वीं बोर्ड के टॉपर्स को फ्री एजुकेशन की सुविधा देगा. एजुकेयर की टीम में 11वीं के बच्चों के लिए नया बैच 23 जुलाई से शुरू कर रही है. इसके लिए नामांकन की प्रक्रिया भी जारी है. दसवीं की परीक्षा में 95 फ़ीसदी से ज्यादा नंबर लाने वाले छात्रों को इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए हंड्रेड परसेंट स्कॉलरशिप देने का भी ऐलान इन्वेंटर्स एजुकेयर ने किया है.


इन्वेंटर्स एडुकेयर की तरफ से कोरोना काल में ऑनलाइन क्लासेज, वीडियो लिंक, स्टडी मैटेरियल, ऑनलाइन टेस्ट सॉल्यूशन आदि की सुविधाएं दी जा रही है. इन्वेंटर्स प्रबंधन के मुताबिक स्टूडेंट्स को जेईई, नीट और एनटीएसई की तैयारी करने में एक्सपर्ट टीचर अपनी तरफ से पूरी गाइडेंस देंगे. नामांकन के लिए इन्वेंटर्स एजुकेयर ने नंबर भी जारी कर रखा है.