DELHI: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पत्नी मेलानिया ट्रंप आज दिल्ली के नानकपुरा स्थिति एक सरकारी स्कूल का दौरा किया. इस दौरान बच्चों ने मेलानिया को बिहार के फेमस मधुबनी पेंटिंग से बनी कई कलाकृति गिफ्ट किया. गिफ्ट को देख वह काफी खुश हुई और उसके बारे में मौजूद लोगों से जानकारी दी.
बच्चों को पढ़ाया भी
हैप्पीनेस क्लास' का देखने के बाद मेलानिया ट्रंप ने मौजूद लोगों को नमस्ते बोली. इस दौरान उनका सांस्कृति नृत्य के साथ इस शानदार स्वागत किया गया. स्कूल के बच्चों से उन्होंने बातचीत की और पढ़ाया भी. मेलानिया ने कहा कि हैपीनेस शब्द प्रेरणा देने वाला है. पूरी दुनिया में ऐसे कार्यक्रम होने चाहिए.
मेलानिया करीब एक घंटे तक स्कूल में रही. इस दौरान बच्चों के कार्यक्रम देखती रही और मुस्कुराती रही है. इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतेजाम थे. बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर आए हैं. आज उनके दौरे का अंतिम दिन हैं. पहले दिन वह अहमदाबाद में नमस्ते ट्रंप में सवा लाख लोगों को संबोधित किए. फिर आगरा में जाकर दोनों ने ताजमहल को देखा. ट्रंप के साथ बेटी और दामाद भी दौरे पर आए हैं.
बच्चों से मिलती मेलानिया ट्रंप
स्कूल में बच्चों को गले लगाती मेलानिया ट्रंप
दिल्ली का स्कूल देख काफी खुश नजर आई मेलानिया.