थानेदार ने छापेमारी के दौरान बुजुर्ग महिला को बाल पकड़कर जमीन पर पटका, महिला की मौत पर भड़के लोग

थानेदार ने छापेमारी के दौरान बुजुर्ग महिला को बाल पकड़कर जमीन पर पटका, महिला की मौत पर भड़के लोग

MUNGER: पुलिस मारपीट के आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए उसके घर गई थी. इस दौरान उसकी मां गेट पर आई और कहा कि बेटा नहीं है. इस दौरान थानेदार ने बाल  पकड़कर महिला को पटक दिया. जिससे बुजुर्ग महिला गिर गई और उसकी मौत हो गई. यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के लाल दरवाजा की है.

बेहोश होने के बाद फरार हो गई पुलिस

मृत महिला के बेटे ने कहा कि पुलिस छापेमारी करने आई तो मां ने दरवाजा खोला. पुलिस गाली लेने लगी. बाल पकड़कर मां को पटक दिया. जिसके बाद मां बेहोश हो गई. इस दौरान घर से अंदर भाभी निकली तो पुलिस से कहा कि कम से कम हॉस्पिटल तक सास को पहुंचा दिजिए, जिससे हम उनका इलाज करा सके. लेकिन पुलिसकर्मी फरार हो गए. 

थानेदार पर पटकने का आरोप

महिला की मौत के बाद परिजन आक्रोशित हो गए और शव के साथ सदर हॉस्पिटल के सामने सड़क पर बैठ गए है. पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. परिजनों ने आरोप लगाया कि थानेदार ने बुजुर्ग महिला को पटक दिया. जिसके कारण उसकी मौत हो गई है. परिजन थानेदार पर कार्रवाई करने की मांग कर रहे है. मुंगेर एसपी लिपी सिंह मुर्दाबाद के नारे लगा रहे है.