1st Bihar Published by: First Bihar Updated Thu, 22 Aug 2024 12:06:00 PM IST
- फ़ोटो
DESK: तमिल फिल्मों के स्टार अभिनेता थलापति विजय की राजनीति में धमाकेदार एंट्री हो गई है। इसी साल विजय ने अपनी पार्टी बनाने की घोषणा की थी। गुरुवार को चेन्नई के पयानूर स्थित पार्टी दफ्तार में एक भव्य कार्यक्रम में विजय ने अपनी पार्टी ‘तमिझागा वेट्रिकाझागम’ यानी TVK के फ्लैग और प्रतीक चिह्न के साथ साथ पार्टी के एंथम को लॉन्च कर दिया।
इससे पहले तमिल फिल्मों के कई सितारे अपनी सियासी पारी खेल चुके हैं। जयललिता, रजनीकांत और कमल हासन समेत ऐसे कई तमिल फिल्मों के एक्टर एकेट्रैस हैं जो राजनीति में उतर चुके है और अब इसमें थलापति विजय का भी नाम जुड़ गया है। विजय तमिल फिल्मों के एक सफल अभिनेता है। युवाओं और महिला फैंस के बीच वह काफी पॉपुलर रहे हैं।
पार्टी दरफ्तर में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विजय ने कहा कि जल्द ही उनकी पार्टी एक बड़ा सम्मेलन आयोजित करेगी, जिसमें पार्टी के सिद्धांतों और लक्ष्य को जनता के बीच प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले वह सिर्फ खुद के लिए जीते थे लेकिन अब वह अपना जीवन तमिलनाडु के लोगों की सेवा में समर्पित करना चाहते हैं।