हालत बिगड़ने के बाद मेदांता शिफ्ट की गयी बीजेपी सांसद, 3 सितम्बर को कोरोना संक्रमित पायी गयी थी

हालत बिगड़ने के बाद मेदांता शिफ्ट की गयी बीजेपी सांसद, 3 सितम्बर को कोरोना संक्रमित पायी गयी थी

PRYAGRAAJ: यूपी में कोरोना का कहर जा रही है। संक्रमण से यूपी सरकार बुरी तरह कराह है। रही है। यूपी के दर्जनभर से ज्यादा मंत्री कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं। यह देश का पहला राज्य है जहां दो कैबिनेट मंत्रियों की मौत कोरोना की वजह से हो गयी है। यूपी सरकार में मंत्री कमला रानी वरूण और चेतन चैहान की जान कोरोना की वजह से चली गयी है। संक्रमण का कहर जारी है। 

अब प्रयागराज से बीजेपी सांसद रीता बहुगुणा जोशी की हालत भी बिगड़ गयी है उन्हेें मेदांता शिफ्ट किया गया है। प्रयागराज से भाजपा सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी की तबीयत बुधवार को अचानक बिगड़ गई। जिस पर उन्हें पीजीआई से शाम चार बजे गुड़गांव स्थित मेदांता भेज दिया गया।

 उनके पति पीसी जोशी पहले से मेदांता में भर्ती हैं। इसके अलावा बहू ऋचा और पोती को भी मेदांता में शिफ्ट किया जा रहा है। सांसद रीता बहुगुणा जोशी को बीते तीन सितंबर को कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद पीजीआई में भर्ती किया गया था। मंगलवार रात से उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही थी।