PATNA : देश और दुनिया के लिए कोरोना महामारी आफत बन चुका है लेकिन पटना की मेयर सीता साहू के लिए यही कोरोना वरदान साबित हो सकता है। दरअसल पटना की मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। 31 जुलाई को अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग होनी है लेकिन उसके ठीक पहले सीता साहू के विरोधी खेमे में कोरोना का संक्रमण फैल गया है। मेयर के विरोधी खेमे का नेतृत्व करने वाले पूर्व डिप्टी मेयर विनय पप्पू कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
दरअसल विनय पप्पू मेयर सीता साहू के खिलाफ रणनीति बनाने वाले पार्षदों का नेतृत्व कर रहे है लेकिन अब कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद उनका वोटिंग में जाना भी मुश्किल हो गया है। विनय पप्पू हॉस्पिटल में रहकर एक दिन अपना इलाज करा चुके हैं और फिलहाल वह होम क्वॉरेंटाइन में हैं। लेकिन तबीयत बिगड़ने के बाद वह वोटिंग में शामिल हो पाएंगे इसको लेकर संशय वाली स्थिति है। हालांकि पप्पू ने कहा है कि मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल होगा क्योंकि पूरा विपक्ष एकजुट है। विनय पप्पू ने कहा है कि पटना की मौजूदा मेयर सीता साहू पार्षदों का भरोसा खो चुकी हैं और उनकी कुर्सी जाने में मेरी तबीयत खराब होने से कोई परेशानी नहीं आएगी। विनय पप्पू ने कहा है कि सभी पार्षद लगातार संपर्क में हैं।
31 जुलाई को मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग को लेकर विरोधी खेमा लगातार फोन पर रणनीति बना रहा है। मेयर के खिलाफ 75 में से 41 पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव दिया है। हालांकि मेयर का कहना है कि कुछ पार्षदों को विरोधियों ने बरगला कर अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर कराए हैं और वोटिंग के दौरान यह बात साफ हो जाएगी। अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि मेयर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नतीजा क्या आता है।