PATNA: मेयर सीता साहू के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आया है. जिसके बाद वोटिंग करानी होगी. इसको लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है. कोरोना संकट के बीच जब वोटिंग होगी उस दौरान वोटिंग कराने वाले अधिकारी पीपीई किट पहने रहेंगे. बताया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव का ट्रायल भी मेयर क वोटिंग में हो जाएगी.
31 जुलाई को होने वाली है बैठक
इसको लेकर 31 जुलाई को एसकेएम में बैठक होने वाली है. इसको लेकर एक लाख रुपए खर्च कर बुकिंग की गई है. बैठक की जानकारी सभी पार्षदों को दी गई है. इस दौरान जब वोटिंग होगी तो वोटिंग कराने वाले अधिकारी पीपीई किट पहने रहेंगे.
वोटिंग को लेकर पटना डीएम कुमार रवि ने पर्यवेक्षक की नियुक्ति कर दी गई है. इस दौरान वोटिंग की व्यवस्था होगी. जो पार्षद अगर कोरोना पॉजिटिव भी है तो वह बैठक और वोटिंग में भाग ले सकते हैं. उसको लेकर अलग से व्यवस्था होगी. 2 हजार सीट वाले हॉल में 80 पार्षद बैठेंगे. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होगा. वही, मेयर के विपक्षी खेमा ने दावा किया है कि सीता साहू की कुर्सी बचने वाली नहीं हैं. क्योंकि उनके साथ पार्षद नहीं है.