PATNA : बिहार विधानसभा में आज कटिहार के मेयर शिवराज पासवान की हत्या का मामला जमकर गूंजा. विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा माले के विधायक महबूब आलम सदन में उठ खड़े हुए. उन्होंने सरकार से इस मामले पर जवाब मांगा. महबूब आलम ने कहा कि कटिहार में मेयर की हत्या कर दी गई. सरकार सुशासन के दावे करती है लेकिन जिस तरह मेयर की हत्या की गई है, उसके बाद यह साबित हो गया है कि राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति ध्वस्त हो गई है.
भाकपा माले ने इस मामले पर सदन में काफी देर तक शोर-शराबा किया लेकिन आरजेडी इस मामले पर चुप रही. भाकपा माले के प्रदर्शन के दौरान आरजेडी के विधायक ललित यादव ने सीएजी रिपोर्ट का मसला उठाया. ललित यादव ने कहा कि सीएजी की रिपोर्ट में वित्तीय अनियमितता से जुड़ी कई जानकारियां उजागर हुई है. इस होता है कि बिहार सरकार पारदर्शी तरीके से सरकार इस मामले पर सदन में चर्चा कराने की मांग की.
हालांकि विधानसभा अध्यक्ष ने इस मामले पर नियमों का हवाला देते हुए ललित यादव को बैठा दिया. उन्होंने यह मामला लोक लेखा समिति के अंतर्गत बताया.