मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, बच गयी दोनों की कुर्सी

मेयर और डिप्टी मेयर के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ खारिज, बच गयी दोनों की कुर्सी

ARRAH: बड़ी खबर आरा से आ रही है जहां आरा नगर निगम की मेयर और डिप्टी मेयर की कुर्सी बच गयी है। मेयर रूबी तिवारी और डिप्टी मेयर पुष्पा कुशवाहा पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव खारिज हो गया है। अब रूबी तिवारी महापौर और पुष्पा कुशवाहा उपमहापौर की कुर्सी पर बनीं रहेंगी।   


मेयर और डिप्टी मेयर के भाग्य का फैसला आज हो गया है। मेयर और डिप्टी मेयर पर अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था जो आज खारिज हो गया है। हंगामे के आसार को देखते हुए आरा नगर निगम के बाहर मजिस्ट्रेट और भारी संख्या में पुलिस के जवानों की तैनाती की गयी थी। 


गौरतलब है कि नगर निगम की मेयर रूबी तिवारी एवं उप मेयर पुष्पा कुशवाहा के विरुद्ध 24 जुलाई को विक्षुब्ध पार्षदों ने अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। जिसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर बहस एवं मत विभाजन के लिए 31 जुलाई की तिथि निर्धारित की गई थी। नगर निगम की महापौर के विरुद्ध 17 एवं उप महापौर के विरुद्ध 19 पार्षदों ने अविश्वास प्रकट करते हुए कई तरह के आरोप लगाए थे। लेकिन पार्षदों द्वारा लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज खारिज हो गया।