PATNA : बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड मामले की जांच में पुलिस जुट गई है. सुशांत सिंह राजपूत के पिता से भी पुलिस ने पूछताछ की, जिस दौरान उनका बयान रिकॉर्ड किया गया है. सुशांत के पिता ने अपने बेटे के डिप्रेशन में होने की बात की जानकारी होने से इंकार कर दिया है. लेकिन उन्होंने यह साफ कहा है कि सुशांत इंडस्ट्री में बने हालातों से परेशान थे और उन्होंने खुद ही यह बात अपने पिता को बताई थी.
इसको भी पढ़ें: जिस घाट पर सुशांत सिंह राजपूत की मां का हुआ था अंतिम संस्कार, उसकी गंगा घाट पर किया जाएगा अस्थियों का विसर्जन
पुलिस बयान में सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने कहा है, ''पिछले कुछ महीनों में दो तीन बार सुशांत ने मुझसे कहा था कि फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रहे टेंशन की वजह से वो लो महसूस करते है.’हालांकि जब पिता ने ये बातें सुनकर और जानकारी लेने और साथ रहने की बात कही तो उन्होंने मना कर दिया था. सुशांत ने अपने पिता को भरोषा दिलाया था कि वे इस दौर से खुद ही बाहर निकल आएंगें और जल्द ही सब सही हो जाएगा. सुशांत के पिता के अनुसार उनके बेटे ने परेशानी की बात कही थी, लेकिन कभी भी उसने डिप्रेशन शब्द का इस्तेमाल नहीं किया था और न ही उनके पिता को बेटे के इलाज के बारे में पता था. पुलिस ने सुशांत के पिता का बयान पटना लौटने से पहले दर्ज काराया है. हालांकि जानकारी के अनुसार परिवार के सदमे में होने के कारण उनका विस्तार से बयान लेना संभव नहीं हुआ. लेकिन यदि जरुरत पड़ी तो दोबारा बयान लिया जाएगा.
परिवार वालों के साथ ही साथ सुशांत के दोस्तों को बी बयान दर्ज कराया गया है. पुलिस यह जांच में जुट गई है कि सुशांत के मौत के पीछे की वजह क्या है? क्या इंडस्ट्री पर लग रहा आरोप सही है या गलत, इसे ढूंढने में पुलिस जुट गई है.