बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 3 घंटों में तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

बिहार के कई जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट, अगले 3 घंटों में तेज आंधी-बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

ROHTAS : मौसम विभाग ने एक बार फिर से भभुआ और रोहतास में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए अलर्ट के अनुसार इन जिलों  में 2 बजकर 40 मिनट  से  लेकर अगले तीन घंटों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है. 

मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में भभुआ और रोहतास में दो से तीन घंटे के अंदर में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तेज गति से तेज हवाएं भी चलेगी.  मध्यम बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.

बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण बने टर्फ लाइन की वजह से पटना सहित बिहार के 38 जिलों में आज से लेकर अगले चार दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई है. वहीं जिन इलाको में  बारिश नहीं होगी उन इलाकों में आंधी-तूफान के साथ तेज हवा चलने का अनुमान है. आसमान में बादल छाए रहेंगे.