मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पटना समेत इन जिलों में तेज बारिश की चेतावनी

PATNA : मौसम विभाग ने एक बार फिर से पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर समेत कई जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए अलर्ट के अनुसार इन जिलों  में 2 बजकर 45 मिनट  से  लेकर अगले तीन घंटों में तेज हवा के साथ बारिश की चेतावनी जारी की गई है.

विभाग की तरफ से जारी किए गए अलर्ट में पटना, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर, रोहतास और सारण में दो से तीन घंटे के अंदर में तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इसके साथ ही तेज गति से तेज हवाएं भी चलेगी.  मध्यम बारिश के साथ-साथ वज्रपात की भी आशंका जताई गई है.  

मौसम विभाग ने जारी किए गए अलर्ट में लिखा है कि अगले तीन घंटों के में पटना समेत सभी अन्य जिलों के कुछ इलाकों में मध्यम से हल्की बारिश हो सकती है. इसके साथ ही वज्रपात होने की भी आशंका  है.