9 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

9 जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट, मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए जारी की चेतावनी

PATNA : पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग ने  भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की तरफ से अत्यंत भारी बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है. 

मौसम विभाग की तरफ से यह अलर्ट सुपौल, सीतामढ़ी, अररिया, किशनगंज, मधुबनी, शिवहर, रोहतास,  कैमूर और औरंगाबाद के लिए किया गया है.  इन जिलों में कई जगहों पर मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विभाग ने वज्रपात की भी संभावना जताई है. वहीं पटना में मंगलवार को बादल छाए रहने और हल्की बारिश का अनुमान है.

उन नौ जिलों में जारी अलर्ट को लेकर मौसम विभाग ने अपने चेतावनी संदेश में स्पष्ट तौर पर कहा है कि लोग इस दौरान सुरक्षित स्थानों पर रहें. घरों से बाहर ना निकले और किसानों के साथ-साथ खेत में काम करने वाले मजदूर पक्के घरों में शरण लें.