1st Bihar Published by: Updated Tue, 21 Jul 2020 02:06:31 PM IST
- फ़ोटो
PATNA : इस वक़्त एक बड़ी खबर पटना से सामने आ रही है. मौसम विभाग ने बिहार के कई जिलों के लिए बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी किया है. पटना समेत कई जिलों में एपल तीन घंटों अंदर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग की तरफ से जारी किए गए ताजा अलर्ट में पटना के साथ-साथ अरवल, जहानाबद, वैशाली, गया और समस्तीपुर जिले में अगले 3 घंटे के लिए बारिश और वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग ने वज्रपात के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग के द्वारा जारी किए अलर्ट के अनुसार इन जिलों में अगले तीन घंटों में तेज हवा के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी जारी की गई है.
मौसम विभाग के तरफ से जारी किए गए अलर्ट में लिखा गया है कि अगले तीन घंटों के में पटना समेत सभी अन्य जिलों के कुछ इलाकों में वज्रपात के साथ बारिश की संभावना है. वज्रपात को लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि इस दौरान लोग कम से कम घर से बाहर निकलें. यदि बारिश में फंस जाते है तो किसी भी पेड़ के नीचे न रुकें.