PATNA: बिहार में गर्मी से आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त है. पिछले 1 सप्ताह में गर्मी अपने प्रचंड रूप में आ गई है. ऐसे में बिहारवासियों को भीषण गर्मी के साथ-साथ हीट वेव की मार भी झेलनी पड़ रही है. वहीं भारी गर्मी से प्रभावित जनजीवन को लेकर मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए राज्य के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है. साथ ही लोगों को हीटवेव से सावधानी बरतने के लिए भी सलाह दी है.
मौसम विभाग के अनुसार राज्य के कई जिलों में आने वाले 72 घंटे और भी मुश्किलें बढ़ा सकते हैं. इस लिस्ट में गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद गया, नवादा, शेखपुरा, सुपौल अररिया पूर्णिया मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, बेगूसराय, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली, किशनगंज, पटना, नालंदा जहानाबाद, अरवल, भोजपुर और बक्सर का नाम शामिल है.
पटना मौसम विभगा ने बताया कि गोपालगंज, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा और शेखपुरा, जिला में एक्सट्रीम हीट वेव का अलर्ट है. तो सुपौल, अररिया, पूर्णिया, मुंगेर, भागलपुर, कटिहार, बेगूसराय, लखीसराय, मुजफ्फरपुर, वैशाली और किशनगंज जिलों में हीटवेव का अलर्ट पटना, नालंदा, जहानाबाद, अरवल, भोजपुर, बक्सर जिलों में सीवियर हीट वेव का अलर्ट है.
वही बुधवार को पटना सहित 10 जिलों में लू की स्थिति रही. जबकि पांच जिलों में भीषण लू की स्थिति रही. पटना में अधिकतम तापमान 43.5 डिग्री पर पहुंच गया. बुधवार को इस सीजन का दूसरा सबसे गर्म दिन रहा. इस हफ्ते पटना का अधिकतम तापमान 44.4 डिग्री तक पहुंचा था.