PATNA : पटना सहित बिहार के कई जिलों में तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी है. राज्य के कई जिलों में सर्दी के मौसम के दौरान बीते दिनों बारिश देखने को मिली. वहीं अब मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य में पूर्वी हवा बंद होकर पछुआ चलने लगी है.
प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने से मंगलवार को प्रदेश में बारिश नहीं हुई. लेकिन अभी भी ठंड से राहत नहीं मिल सकी है. पूरा प्रदेश घने कोहरे की चपेट में है. पटना मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को भी ऐसी ही स्थिति बनी रहेगी. बता दें बादल छाए रहेंगे और कोहरा भी रहेगा. सुबह में कड़ाके की ठंड अभी कुछ दिन और जारी रहेगी. वहीं राहत की बात यह है कि दिन चढ़ने के साथ ठंड में कमी आ सकती है.
मंगलवार को सीवन के जीरादेई बिहार का सर्वाधिक ठंडा स्थान रहा. यहां पर न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. वहीं बिहार में सबसे अधिक तापमान पूर्णिया में 22.8 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 15.4 और अधिकतम तापमान 20.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया. बुधवार को राजधानी समेत राज्य के अधिकांश शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट आ सकती है.