मौसम विभाग का अलर्ट, झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

मौसम विभाग का अलर्ट, झमाझम बारिश के साथ वज्रपात की संभावना

PATNA: बिहार में मानसून एक बार फिर से सक्रिय हो गया है. पूर्वी उत्तर प्रदेश में चक्रवात उठने से गुरुवार से एक बार फिर राज्य में भारी बारिश के आसार बन गए हैं.  मौसम विभाग के अनुसार राज्य के सीमावर्ती इलाके से मानसून की ट्रफ लाइन गुजर रही है जिसके कारण कई इलाकों में  बारिश की संभावना है. 

मौसम वैज्ञानिक के अनुसार मानसून की सक्रियता के कारण राज्य में बारिश के आसार बना गए हैं. इसके साथ ही मौसम विभाग की तरफ से वज्रपात की चेतावनी जारी की गई है.  उत्तरी एवं मध्य बिहार में वज्रपात की संभावना है. 

उसे लेकर मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि वज्रपात के दौरान लोगों को वज्रपात के दौरान घर में ही रहना ज्यादा सुरक्षित है. खासकर हिमालय के तराई वाले इलाकों में वज्रपात की घटनाओं में वृद्धि देखी जा रही है, जिसे लेकर लोगों से कम बाहर निकलने की अपील की है. वहीं खुले में मोबाइल का उपयोग न करने की भी सलाह दी है.