1st Bihar Published by: Updated Fri, 17 Apr 2020 09:19:46 AM IST
- फ़ोटो
DELHI : तबलीगी जमात के हेड मौलाना साद के बेटे ने यह कहा है कि वे ठीक है और उन्हें कोरोना नही हुआ है. मीडिया रिपोर्टस के अनुसार मौलाना साद के बड़े बेटे यूसुफ ने यह कहा है.
वहीं खबर के मुताबिक मौलाना साद जाकिर नगर वेस्ट में अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा था., जहां से उसने अपना ठिकाना बदल लिया है. क्वारंटाइन टाइम खत्म होने के बाद वह जाकिर नगर के दूसरे इलाके में शिफ्ट कर गया है.
खबर के मुताबिक मौलाना साद ने खुद कोरोना की जांच कराई थी और रिपोर्ट नेगेटिव आई है. बता दें कि तबलीगी प्रमुख मौलाना साद ने पिछले महीने दिल्ली के निजामुद्दीन इलाके में स्थित मरकज में तबलीगी जमात का एक कार्यक्रम कराया था. जिसमें शामिल कई लोग कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. वहीं इस में शामिल जमातियों में से कई अलग-अलग राज्य में लौटने के बाद कई लोग को संक्रमित कर चुके हैं.