मातम में बदला छठ पर्व : नहाय -खाए के दिन गंगा स्नान के दौरान डूबा एक युवक, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

मातम में बदला छठ पर्व : नहाय -खाए के दिन गंगा स्नान के दौरान डूबा एक युवक, मौके पर पहुंची NDRF की टीम

MUZAFFARPUR : बिहार में आज लोक आस्था का महापर्व छठ आज नहाय- खाय के साथ शुरू हो गया है। ऐसे में गंगा घाट किनारे लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है। इसी कड़ी में अब एक ताजा मामला मुजफ्फरपुर पारू थाना से निकल कर सामने आ रहा है। जहां नदी में स्नान के दौरान एक बच्चा तेज धार में बह गया है। इसके बाद इलाके में अफरा - तफरी का माहौल कायम हो गया है। 


मिली जानकारी के अनुसार, पारु थाना इलाके में उस्ती नारायणी नदी के घाट पर स्नान करने के दौरान गोखुला निवासी अरुण साह का 15वर्षीय पुत्र आयुष कुमार नदी के तेज धार में बह गया है। इसके बाद इस घटना की सुचना तुरंत ही नजदीकी थाने को दी गयी है। उसके बाद पुलिस ने इस मामले की सुचना एनडीआरएफ की टीम भेज दी गयी है। उसमें शव को ढूंढने की कोशिश जारी है।