माता-पिता ने दोनों बेटों के साथ किया सुसाइड, ब्याज माफिया से थे परेशान

माता-पिता ने दोनों बेटों के साथ किया सुसाइड, ब्याज माफिया से थे परेशान

DESK : देश में इन दिनों सुसाइड के मामले बढ़ते जा रहे हैं. लॉकडाउन होने की वजह से सभी कारोबार के ठप होने के बाद इसकी संख्या में और भी ज्यादा बढ़ोतरी हो गई है. ताजा मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर के कानोता थाना इलाके के जामडोली में एक ही परिवार के 4 सदस्यों ने एक साथ खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि मृतकों में माता-पिता और उनके दो बेटे शामिल हैं. मामले पर आसपास के लोगों ने बताया कि पूरा परिवार ब्याज माफिया से परेशान था.


हालांकि पुलिस को जब मामले की सूचना दी गई तो पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई. प्रथम दृष्टया से मामला सुसाइड का प्रतीत हो रहा है लेकिन जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल पुलिस ने बताया कि चारों मृतकों ने फंदा लगाकर आत्महत्या की है. शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. 


बताया जा रहा है कि परिवार ज्वेलरी के कारोबार से जुड़ा हुआ था और कर्ज से परेशान था. ब्याज माफिया परिवार को प्रताड़ित कर रहा था. पुलिस ने फिलहाल ब्याज माफिया को हिरासत में लिया है. बहरहाल, पुलिस हिरासत में लिए गए ब्याज माफिया से पूछताछ की जा रही है और आगे की कार्रवाई में जुट गई है.