माता के दरबार में लालू: बांके बिहारी शिव मंदिर में बेटे-बेटियों के साथ की पूजा, प्रदेश की तरक्की की कामना

माता के दरबार में लालू: बांके बिहारी शिव मंदिर में बेटे-बेटियों के साथ की पूजा, प्रदेश की तरक्की की कामना

PATNA: नवरात्र के 9 दिन मां दुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है। आज शारदीय नवरात्र का आठवां दिन है। इस दिन देवी दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जा रही है। इसी क्रम में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव अपनी बेटियों के साथ बांके बिहारी शिव मंदिर पहुंचे। जहां मां दुर्गा की सपरिवार ने पूजा-अर्चना की। बड़े बेटे तेजप्रताप यादव, बेटी रोहिनी आचार्य और राजलक्ष्मी ने पिता लालू प्रसाद यादव को स्वस्थ्य रखने की कामना माता रानी से की। 


इस दौरान माता के जयकारों से बांके बिहारी शिव मंदिर गुंज उठा। पिता के मंदिर में पहुंचने पर तेजप्रताप ने पैर छूकर उनसे आशीर्वाद लिया। वही लालू की दोनों बेटियों ने भी माता रानी की पूजा अर्चना की। इस दौरान सभी माता की आरती में भी शामिल हुए। माता रानी की आरती के दौरान लालू प्रसाद ने प्रदेशवासियों के लिए सुख, शांति और समृद्धि की कामना की। 


बता दें कि रोहिणी आचार्य ने ही अपने पिता लालू प्रसाद यादव को किडनी डोनेट किया है। रोहिनी ने पिता की लंबी उम्र की कामना माता रानी से की। बता दें कि इससे पूर्व महासप्तमी के दिन राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव अचानक अपने विशेष रथ से डाकबंगला चौराहा स्थित पूजा पंडाल में अपने साथी शिवानंद तिवारी के साथ पहुंचे थे। 


जहां उन्होंने मां दुर्गा की पूजा अर्चना की और प्रदेश की तरक्की की कामना की थी। रविवार की देर शाम महाअष्टमी के मौके पर लालू प्रसाद अपनी दोनों बेटियों और बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के साथ पटना स्थित बांके बिहारी शिव मंदिर पहुंचे थे। इस मंदिर में मां दूर्गा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गयी है। माता के दर्शन के लिए लालू यादव यहां पहुंचे और पूजा-अर्चना की।