ब्रेकिंग : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB की टीम ने मारा छापा

ब्रेकिंग : मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के घर NCB की टीम ने मारा छापा

DESK : सुशांत सिंह राजपूत के केस में ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक और बड़ी कार्रवाई की है. एनसीबी की टीम ने शनिवार को मशहूर कॉमेडियन भारती सिंह के अंधेरी स्थित घर पर छापा मारा है. एनसीबी को छापेमारी के दौरान संदिग्ध पदार्थ मिला है. 


मिली जानकारी के अनुसार एनसीबी की एक टीम भारती सिंह के घर और दफ्तर में सर्च ऑपरेशन कर रही है. भारती सिंह के पति हर्ष से पूछताछ भी की जा रही है. बता दें कि इससे पहले एनसीबी ने ड्रग्स रखने और खरीद-फरोख्त करने के जुर्म में अर्जुन रामपाल की गर्लफ्रेंड ग्रैब्रिएला डिमेट्रिएड्स के भाई अगिसियालोस को हिरासत में लिया गया था. 


इससे पहले रविवार को एनसीबी की टीम ने बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर फिरोज नाडियावाला के घर छापेमारी की थी, जहां से उन्हें ड्रग्स मिला था. इसके बाद फिरोज नाडियावाला की  पत्नी को गिरफ्तार किया गया था.