MUMBAI: महाराष्ट्र की महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर मंत्री बनते ही विवादों में आ गई है. विवाद का कारण खुद उनका बयान बना है. एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पहले हमारी सरकार नहीं थी. अब हमने शपथ ले ली है, लेकिन अभी हमें अपनी जेब गर्म करना है. इस बयान को सुन जनसभा में मौजूद लोग भी चौंक गए.
लोगों को भी कहा- मिले तो न मत कहिए
ठाकुर ने निकाय चुनाव प्रचार के दौरान कहा कि जो लोग विपक्ष में है उनकी जेब काफी गहरी है और अगर ऐसे लोग आपको अपनी जेब का कुछ हिस्सा चुनाव के दौरा दें तो उसे न मत कहिएगा. घर आने वाली लक्ष्मी को मना नहीं किया जाता है. लेकिन वोट केवल कांग्रेस को ही देना है.
कांग्रेस ने कुछ नहीं कहा
ठाकुर के बयान की आलोचना हो रही है, लेकिन कांग्रेस की और से कोई बयान नहीं आया है. बता दें कि महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे ने आज 32 कैबिनेट मंत्रियों और 10 राज्यमंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया. कांग्रेस के खाते में स्कूली शिक्षा, पशुपालन, डेयरी विकास, खेल और युवा कल्याण, अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और घुमंतू आदिवासी मामले, खार भूमि विकास और भूकंप पुनर्वास विभाग, मेडिकल शिक्षा और संस्कृति, जनजाति विकास, टेक्सटाइल्स, मत्स्य पालन और बंदरगाह विकास मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय कांग्रेस को मिला है.