मंत्री विनोद सिंह की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, पति के बीमार होने के कारण लिया फैसला

मंत्री विनोद सिंह की पत्नी लड़ेंगी चुनाव, पति के बीमार होने के कारण लिया फैसला

PATNA: बिहार सरकार के मंत्री विनोद सिंह की तबीयत खराब चल रहा है. ब्रेन हैमरेज के बाद विनोद सिंह को दिल्ली मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती हैं. इस बीच पत्नी ने चुनाव लड़ने का एलान कर दिया है. 

पति के सीट से लड़ेंगी चुनाव

मंत्री विनोद सिंह की पत्नी निशा सिंह ने कहा कि पति की तबीयत खराब हैं. ऐसे में वह चुनाव नहीं लड़ सकते हैं. उनकी सीट प्राणपुर से वह विधानसभा का चुनाव लड़ेगी. निशा ने अपनी दावेदारी बीजेपी के सामने पेश कर दी है.  निशा को लग रहा था कि कही टिकट हाथ से न निकल जाए. इसलिए दावेदारी पेश कर दी है. 

16 अगस्त को हुआ था ब्रेन हैमरेज

नीतीश कैबिनेट के मंत्री विनोद कुमार सिंह को 16 अगस्त को ब्रेन हेमरेज हुआ. ब्रेन हेमरेज के बाद मंत्री विनोद सिंह को तत्काल पटना के रुबन अस्पताल में एडमिट कराया गया. फिर यहां से उनको एयर एंबुलेंस से दिल्ली भेज गया. पिछड़ा-अति पिछड़ा कल्याण मंत्री  विनोद सिंह 28 जून को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसके बाद उन्हें कटिहार जिला स्थित विनायक होटल में आइसोलेट किया गया था. कुछ दिनों तक आइसोलेशन में रहने और इलाज के बाद मिनिस्टर की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव आ गई थी.