मंत्री शाहनवाज हुसैन पटना पहुंचे, कहा- इथेनॉल के बाद टेक्सटाइल पॉलिसी पर हो रहा काम

मंत्री शाहनवाज हुसैन पटना पहुंचे, कहा- इथेनॉल के बाद टेक्सटाइल पॉलिसी पर हो रहा काम

PATNA: मुंबई में सिंथेटिक रेयन टेक्सटाइल एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल की बैठक में शामिल होने के बाद उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन आज पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि इथेनॉल के बाद अब बिहार में टेक्सटाइल पॉलिसी पर काम हो रहा है। मुंबई में उद्योगपतियों के साथ हुई महत्वपूर्ण बैठक में कई बातों पर चर्चा हुई। इस दौरान उद्योगपतियों ने बिहार में टेक्सटाइल उद्योग लगाने की मंशा जतायी। मंत्री शाहनवाज हुसैन ने कहा कि कोरोनाकाल के बावजूद इथेनॉल में उम्मीद से काफी ज्यादा निवेश के प्रस्ताव मिले है। अब बढ़िया टेक्सटाइल पॉलिसी लाने की तैयारी की जा रही है।



दरभंगा पार्सल ब्लास्ट पर शाहनवाज हुसैन ने कहा इसमें जिस किसी का भी हाथ है उसे बख्सा नहीं जाएगा। बिहार में सुशासन की सरकार है। यहां कानून का राज है किसी को भी कानून हाथ में लेने की इजाजत नहीं है। वही तेजप्रताप और तेजस्वी यादव के वैक्सीन लेने पर शाहनवाज ने कहा कि शुक्र है उन्होंने वैक्सीन तो ले लिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने अब तक वैक्सीन नहीं ली वे भी वैक्सीन जरूर लें। किसी के बहकावे में ना आए। ना ही किसी तरह की अफवाह पर ध्यान दें।