ब्रेकिंग न्यूज़

MUZAFFARPUR: HAM के प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक, संतोष सुमन बोले..विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी को बनाया जाएगा मजबूत BIHAR: ग्रामीण कार्य विभाग की बड़ी कार्रवाई: वित्तीय अनियमितता और लापरवाही के आरोप में 2 इंजीनियर सस्पेंड, अन्य पर भी गिरेगी गाज Bihar Crime News: दिनदहाड़े कार सवार से 5 लाख की लूट, बहन की शादी के लिए कर्ज लेकर जा रहा था घर स्वामी सहजानंद सरस्वती के नाम पर बिहटा एयरपोर्ट रखने की मांग, युवा चेतना के संयोजक ने नागरिक उड्डयन मंत्री से की मुलाकात TCH एदुसर्व ने किया ऐलान: BPSC TRE-4.0, CTET और STET के लिए नए बैच की शुरुआत, सीमित सीटें, जल्द कराए नामांकन गोपालगंज से बड़ी खबर: नहाने के दौरान गंडक नदी में डूबे 3 बच्चे, तलाश जारी Bihar Co Suspend: 'मंत्री' को गलत जानकारी देना CO को पड़ा महंगा, दो अधिकारी सस्पेंड CHAPRA: शहीद इम्तियाज को श्रद्धांजलि देने घर पहुंचे VIP के प्रतिनिधिमंडल, परिजनों से मिलकर हरसंभव मदद का दिया भरोसा BIHAR: जहानाबाद जेल में तैनात महिला सिपाही ने की आत्महत्या, कटिहार की रहने वाली थी शिवानी, एक महीने में यह तीसरी घटना Bihar News: 30 मई को बिहार दौरे पर नरेंद्र मोदी, इस एयरपोर्ट का करेंगे उद्घाटन; सासाराम में बड़ी जनसभा में होंगे शामिल

मंत्री रविशंकर प्रसाद ने छात्रों से कहा.. नौकरी पाने के बाद आपको इसी रेलवे की सेवा करनी है, इसे नुकसान न पहुंचायें

1st Bihar Published by: Updated Fri, 28 Jan 2022 02:34:29 PM IST

मंत्री रविशंकर प्रसाद ने छात्रों से कहा.. नौकरी पाने के बाद आपको इसी रेलवे की सेवा करनी है, इसे नुकसान न पहुंचायें

- फ़ोटो

PATNA : बिहार में RRB-NTPC एग्जाम को लेकर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है. नाराज छात्रों की ओर से आंदोलन के दौरान रेल संपत्तियों को नुकसान पहुंचाने के बाद पुलिस की ओर से कार्रवाई में छात्रों के लॉजों में घुसकर छापेमार कर मारपीट और गिरफ्तारी की कार्रवाई से छात्रों का आक्रोश और भड़क गया. इसके बाद इस मसले पर कई छात्र संगठनों का ओर से बिहार बंद का आह्वान किया गया है. जिसका व्यापक असर पटना में देखने को मिला. 


इधर, कानून मंत्री और पटना साहिब से बीजेपी सांसद रविशंकर प्रसाद ने छात्रों से शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने सभी छात्रों से कहा है कि शांति बनाए रखें और रेलवे की संपत्ति का नुकसान न करें. ये देश की संपति है. रेलवे की नौकरी पाने के बाद आपको इसी रेलवे की सेवा करनी है.


रविशंकर प्रसाद ने कहा कि उन्हें छात्रों के हितों की चिंता है. उन्होंने आज रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से रेलवे भर्ती के विवाद का समाधान हेतु व्यापक चर्चा की है. उनसे विशेष रूप से आग्रह किया कि ग्रुप डी और नॉन- टेक्निकल पॉपुलर कैटेगरी की परीक्षा के संबंध में व्याप्त आशंकाओं का समाधान तुरंत किया जाए.


उन्होंने बताया कि रेल मंत्री से ये भी आग्रह किया कि भविष्य में ये विवाद नहीं हो इसके लिए सार्थक रोड मैप बनाया जाए. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वस्त किया कि एक कमिटी बना दी गई है और उम्मीदवारों के विचारों का ध्यान रखते हुए जल्दी निर्णय होगा. इसके लिए  शीघ्र प्रतिवेदन भी मांगा गया है.


इससे पहले बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी ने भी छात्रों के समर्थन में लिखा था. सुशील मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए बताया है कि रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आश्वस्त किया है कि ग्रुप-डी की दो की बजाय एक ही परीक्षा होगी और एनटीपीसी की परीक्षा के 3.5 लाख अतिरिक्त परिणाम ‘एक छात्र-यूनिक रिजल्ट’ के आधार पर घोषित किया जाएगा. 




रेल मंत्री ने सुशील मोदी को भरोसा दिलाया है कि सरकार छात्रों से सहमत है और उनकी मांग के अनुरूप ही निर्णय जल्द किया जाएगा. सुशील मोदी ने लाखों अभ्यर्थियों की परेशानी और उनकी मांगों से रेल मंत्री वैष्णव को विस्तार से अवगत कराया. मोदी ने रेल मंत्री से आग्रह किया कि एनटीपीसी के मामले में ‘वन कैंडिडेट-वन रिजल्ट’ के सिद्धांत पर निर्णय किया जाना चाहिए. सुशील मोदी ने राज्य के पुलिस प्रशासन से भी अपील की है कि छात्रों पर कोई दमनात्मक कार्रवाई न की जाए. छात्र कोई अपराधी नहीं हैं.