मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, मंत्री के साथ-साथ सैकड़ोंं कार्यकर्ता थे बिना मास्क के

मंत्री ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां, मंत्री के साथ-साथ सैकड़ोंं कार्यकर्ता थे बिना मास्क के

KAIMUR: बिहार सरकार के कृषि मंत्री प्रेम कुमार किसान के परिवार से मुलाकात करने के लिए कैमूर गए थे. इस परिवार के पिता और बेटे की अपराधियों ने कुछ दिन पहले चाकू मारकर खेत में हत्या कर दी थी. उस परिवार के लोगों से ही मिलने के लिए आज प्रेम कुमार तराव गांव गए थे, लेकिन इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ गई. 

मिलेगा इंसाफ

परिजनों से मुलाकात के बाद कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने बताया इस हत्याकांड में परिजनों को पुलिस न्याय दिलाएगी. जो भी दोषी होंगे उसको कानून के तहत सजा दिया जाएगी. परिवारिक लाभ और कबीर अंत्येष्टि के तरफ से मदद दे दिया गया है. फिलहाल श्रम विभाग द्वारा 4 जून को रोजगार दिलाने के क्षेत्र में एसडीओ को बोल दिया गया है, इन्हें रोजगार उपलब्ध करा दिया जाएगा. जिससे आर्थिक संकट से इन्हें जूझना नहीं पड़े.

सैकड़ों लोग थे वह भी बिना मास्क के

प्रेम कुमार के साथ सैकड़ों  कार्यकर्ता और ग्रामीण थे. इस दौरान उनका किसी को भी कोरोना का डर नहीं था. केंद्र और बिहार सरकार ने कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए मास्क पहनना अनिवार्य किया था और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को कहा गया था लेकिन बिहार सरकार के मंत्री और उनके समर्थकों द्वारा खुलेआम सोशल डिस्टेंस की धज्जियां उड़ाया गया.