मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे ओसामा से मिलने, हिना शहाब का जाना हालचाल

मंत्री मुकेश सहनी पहुंचे ओसामा से मिलने, हिना शहाब का जाना हालचाल

PATNA : बिहार के राजनीतिक गलियारे से इस वक़्त की एक बड़ी खबर सामने आ रही है. राज्य में सियासत का केंद्र बन चुके वीआईपी अध्यक्ष और मंत्री मुकेश सहनी ने दिवंगत पूर्व सांसद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा से मुलाकात की है.


मंत्री मुकेश सहनी ने शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत का हालचाल जाना है. मुकेश सहनी से पहले तेजस्वी यादव भी मंगलवार की रात हिना शहाब का हाल जानने पटना के बड़े प्राइवेट अस्पताल पहुंचे थे. तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के वरिष्ठ नेता अवध बिहारी चौधरी और अख्तरुल शाहीन भी थे.


तेजस्वी यादव बिस्कोमान में विधायक दल की बैठक कर रहे थे और बैठक में ही उन्हें जानकारी मिली की शहाबुद्दीन की पत्नी की तबियत खराब है और उनका इलाज पटना में चल रहा है. बैठक के बाद तेजस्वी उन्हें देखने अस्पताल गए. आपको ये भी बता दें कि शहाबुद्दीन की दिल्ली में हुई मौत के बाद तेजस्‍वी यादव के उनके घर नहीं जाने और स्‍वजनों से मुलाकात नहीं करने को लेकर समर्थकों में नाराजगी थी. हालांकि आरजेडी समेत कई दलों के मंत्री विधायकों ने जाकर मुलाकात की थी.




हिना शहाब से मुलाकात के बाद इस दौरान मंत्री मुकेश सहनी ने अपनी पार्टी के विधायक मुसाफिर पासवान से भी मुलाकात की और उनका हालचाल जाना, जो पारस हॉस्पिटल में ही एडमिट हैं और अपना इलाज करा रहे हैं. बोचहां विधायक मुसाफिर पासवान की तबीयत कुछ दिनों से ख़राब है और वह फिलहाल अस्पताल में भर्ती हैं. 



आपको बता दें कि बिहार सरकार में मंत्री और वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को लेकर बिहार से लेकर यूपी की सियासत गरमाई हुई है. दरअसल एनडीए में आपसी सामंजस्य को लेकर सपना स्वर ऊंचा कर मुकेश सहनी थोड़ी मुश्किल में फंस गए हैं. हालांकि आज उन्होंने विधानसभा में जरूर बीजेपी को एक बड़ी चेतावनी दे दी है.


गौरतलब हो कि बीते दिन दिवंगत सांसद शहाबुद्दीन की पत्नी हिना शहाब की तबीयत अचानक खराब हो गई थी. आनन-फानन में उन्हें पटना के बेली रोड स्थित एक बड़े निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया.