मंत्री मेवालाल पर नीतीश सरकार की फजीहत जारी, तेजस्वी ने सुबह सवेरे दागे सवाल

मंत्री मेवालाल पर नीतीश सरकार की फजीहत जारी, तेजस्वी ने सुबह सवेरे दागे सवाल

PATNA : नीतीश कैबिनेट में पहली बार मंत्री बनाए गए जेडीयू विधायक के मेवालाल को लेकर सरकार की फजीहत से जारी है। नियुक्ति घोटाला मामले में आरोपी मंत्री मेवालाल के मुद्दे पर विपक्ष नीतीश सरकार को बख्शने के मूड में नजर नहीं आ रहा। आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सुबह सवेरे मंत्री मेवालाल को लेकर नीतीश सरकार के ऊपर कई सवाल दागे हैं। 


तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा हत्या और भ्रष्टाचार के अनेक मामलों में आईपीसी की 409, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत आरोपी मेवालाल चौधरी को शिक्षा मंत्री बनाने से बिहार वासियों को क्या शिक्षा मिलती है? तेजस्वी यादव ने यह लिखते हुए पूर्व डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की तरफ से मेवालाल के ऊपर लगाए गए आरोपों वाले पुराने बयानों को भी साझा किया है। साथ ही साथ बीयू नियुक्ति घोटाला में मेवालाल की तलाश में हुई छापेमारी की खबरें भी साझा की हैं। तेजस्वी यादव लगातार मंत्री मेवालाल के मुद्दे पर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं। 


इसके पहले एक महत्वपूर्ण घटनाक्रम में बुधवार की देर शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंत्री मेवालाल चौधरी को तलब किया था। दोनों नेताओं के बीच किस बात को लेकर चर्चा हुई यह स्पष्ट नहीं हो सका लेकिन सियासी गलियारे में कयासों का बाजार गर्म रहा। मंत्री मेवालाल चौधरी आज बतौर शिक्षा मंत्री अपना कार्यभार संभालेंगे। उनकी तरफ से दी गई जानकारी में आज दोपहर 12 बजे वह शिक्षा विभाग में जाकर अपना कार्यभार लेंगे। मंत्री मेवालाल चौधरी के ऊपर गंभीर आरोप हैं बावजूद इसके मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी कैबिनेट में जगह दी है जिसे लेकर वह लगातार घिरे हुए हैं।