मंत्री मंगल बोले.. एकजुट है एनडीए, 5 साल बाद भी NDA सरकार.. लेकिन नीतीश के फिर से सीएम बनने का सवाल टाल गए

मंत्री मंगल बोले.. एकजुट है एनडीए, 5 साल बाद भी NDA सरकार.. लेकिन नीतीश के फिर से सीएम बनने का सवाल टाल गए

PATNA : नीतीश कुमार के नेतृत्व पर बीजेपी कोटे से मंत्री सम्राट चौधरी ने इतने सवाल खड़े कर दिए कि बीजेपी और जेडीयू के बीच रिश्तो में कड़वाहट आ गई. मंत्री सम्राट चौधरी एक तरफ जहां नीतीश के नेतृत्व को मजबूरी करने से तो बताते नहीं थक रहे. वहीं दूसरी तरफ बीजेपी के दूसरे मंत्री बहुत संभल कर बयान दे रहे हैं. डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के बाद अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने भी विवादित मुद्दों पर संभल संभलकर बयान दिया है.


बीजेपी ऑफिस में सहयोग कार्यक्रम के दौरान फरियादियों से मुलाकात करने के बाद मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि बिहार में एनडीए एकजुट है और सरकार ना केवल अपना कार्यकाल पूरा करेगी. बल्कि 5 साल बाद भी एनडीए की सरकार ही बनेगी. मंत्री मंगल पांडे से जब इस दावे के बीच यह सवाल हुआ कि क्या नीतीश कुमार 5 साल बाद फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे. तो वह इस सवाल को टाल गए.


स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने कहा कि जातीय जनगणना का मसला हो या फिर पेगासस कांड , यह दोनों केंद्र से जुड़े मामले हैं और उस पर हमारा केंद्रीय नेतृत्व अपनी राय जाहिर कर चुका है. मैं बिहार सरकार का मंत्री हूं और यह मामले मेरे अधिकार क्षेत्र से बाहर के हैं.


मंत्री मंगल पांडेय ने ये भी कहा कि मुख्यमंत्री का जनता दरबार हो या बीजेपी का सहयोग, ये दोनों जनता की मदद के लिए आयेजित है. जनता की मदद के कार्यक्रम को प्रतिस्पर्धा से नहीं जोड़ा जाए. मंगल पांडेय ने सम्राट चौधरी के बयान के बाद ये भी कहा कि कुछ दल साथ मिलकर काम कर रहे हैं. विचार  का मतभेद होता है. मगर उस मतभेद से सरकार चलाने में कोई दिक्कत नहीं है. हालांकि बिहार में 5 साल नीतीश के नेतृत्व में एनडीए की सरकार चलेगी.


मंगल पांडेय ने बिहार में सरकार ने हालात को सुधारा है. स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हुआ है. उसका असर बिहार में दिख रहा है. पीएमसीएच देश का सबसे बड़ा अस्पताल बनने जा रहा है. लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान को लेकर मंगल पांडेय ने कहा कि वह चिराग पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि चिराग पासवान पिछले साल बिहार विधानसभा चुनाव से पहले भी बहुत बात करते थे. क्या हुआ, यह सब जानते हैं.