SAMASTIPUR: बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सह बिहार सरकार के उद्योग मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन रविवार को समस्तीपुर पहुंचे। उद्योग मंत्री बनने के बाद पहली बार समस्तीपुर पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। बीजेपी कार्यालय में आयोजित अभिनंदन समारोह में शाहनवाज हुसैन शामिल हुए। अभिनंदन समारोह में भी उनका भव्य स्वागत किया गया।
इस दौरान शाहनवाज हुसैन ने कहा कि बिहार में सरकार बने अभी कुछ महीने ही हुए है कि करीब 34000 करोड़ रुपये का निवेश बिहार में देश के उद्योगपतियों ने किया है। इथेनॉल के क्षेत्र में करीब 30 हजार करोड़ का निवेश हुआ है। वहीं समस्तीपुर भी हजार करोड़ टच करेगा। टेक्सटाइल पॉलिसी के लिए काम जारी है। समस्तीपुर का विकास के लिए उनका पूरा सहयोग रहेगा। एनडीए सरकार का उद्देश्य नौजवानों को रोजगार उपलब्ध करना है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा जातिगत जनगणना कराने की मांग पर शाहनवाज हुसैन ने कहा कि एनडीए में साथ रहने के बावजूद जेडीयू एक अलग पार्टी है उनका झंडा, चुनाव चिन्ह और सामाजिक आधार भी अलग है इसलिए इस तरह की मांग होना स्वभाविक है। वही कृषि बिल पर कहा कि कांग्रेस जैसी विपक्षी दल पंजाब और उत्तर प्रदेश समेत अन्य प्रदेशों मे होने वाले चुनाव को देखते हुए कृषि बिल पर राजनीति कर किसानों को गुमराह कर रहे है।