PATNA: बिहार में अधिकारियों के कार्यों का मूल्यांकन अब ऑनलाइन माध्यम से होगा। इसके लिए भवन निर्माण विभाग ने एन.आइ.सी की मदद से एक मोबाइल एप को विकसित किया है, जिसके जरिए विभाग के अधिकारियों के परफॉर्मेंस का वार्षिक मूल्यांकन किया जा सकेगा। इसको लेकर बिहार सरकार के भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने मंगलवार को ऑनलाइन वार्षिक कार्य मूल्याकन पद्धति e-PAR (Sparrow) का शुभारंभ किया।
ऑनलाइन वार्षीक कार्य मूल्यांकन पद्धति e-PAR(Sparrow) के माध्यम से भवन निर्माण विभाग के इंजीनियरों का अप्रेजल इस माध्यम से हो सकेगा। इस एप के जरिए अब विभाग के इंजीनियरों के कार्यों का मूल्यांकन ससमय और पारदर्शी तरीके से हो सकेगा। इस मौके पर विभाग के इंजीनियरों के बीच सीम कार्ड का भी वितरण किया गया।
इस मौके पर भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा है कि भवन निर्माण विभाग इस कोशिश में लगा है कि कैसे विभागीय कार्यों को पेपरलेस किया जाए और उसमें पारदर्शिया लाई जाए। पदाधिकारियों के कार्यों के मूल्यांकन के लिए आज ऑनलाइन वार्षीक कार्य मूल्यांकन पद्धति e-PAR(Sparrow) का शुभारंभ किया गया है।
मंत्री ने बताया कि 1 जुलाई से भवन निर्माण विभाग WAMIS प्रणाली को लागू करने जा रहा है। इसके माध्यम से मोबाइल ओटीपी के जरिए विभाग के विभिन्न कार्यों को पूरा किया जा सकेगा। इस एप के जरिए वैसे अधिकारियों को भी ट्रैक किया जा सकेगा जो काम में लापरवाही बरतते हैं। साथ ही अच्छा काम करने वाले अधिकारियों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इस एप के माध्यम से अच्छा और खराब प्रदर्शन करने वाले पदाधिकारियों का पता चल सकेगा।