PATNA : 26 जुलाई से शुरू हो रहे हैं बिहार विधानमंडल के मानसून सत्र को लेकर आज सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। बिहार विधान परिषद में दोपहर 12:30 बजे से कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनाई जाएगी कि मानसून सत्र सुचारू तरीके से चले।
उधर बिहार विधानसभा में भी तकरीबन 3 बजे सर्वदलीय बैठक का आयोजन होना है। बिहार विधानसभा के अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक करेंगे और छोटे मानसून सत्र के दौरान सदन में जनहित के साथ-साथ विधायी कार्य शांतिपूर्ण तरीके से निपटाया जाए इसको लेकर सहमति बनाएंगे। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र हंगामेदार रहा था। बजट सत्र के दौरान विपक्षी विधायकों ने जिस तरह हंगामा किया था उसके बाद विधानसभा में कैसे उनकी पिटाई की गई यह बात सबको मालूम है। स्पीकर विजय कुमार सिन्हा यह नहीं चाहेंगे कि बजट सत्र की पुनरावृत्ति एक बार फिर से मानसून सत्र में हो।
सर्वदलीय बैठक में सरकार की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा तमाम दलों के नेता भी बैठक में शामिल होंगे हालांकि नेता प्रतिपक्ष पटना में नहीं हैं लिहाजा तेजस्वी यादव के स्थान पर उनकी पार्टी के दूसरे नेता इस बैठक में मौजूद रहेंगे। मानसून सत्र बेहद छोटा होने वाला है और इस सत्र के दौरान सरकार कई विधेयक भी पेश करने वाली है। इसके अलावा विपक्ष कई मसलों पर सरकार को घेरने की रणनीति बना रहा है। ऐसे में सर्वदलीय बैठक की भूमिका महत्वपूर्ण हो जाती है।