DESK :कोरोना संकट के इस काल में संसद के मानसून सत्र की कार्यवाही शुरू हो चुकी है. कोरोना वायरस महामारी से जुड़े दिशानिर्देशों का पालन करते हुए सोमवार से सत्र प्रारंभ हुआ.
मानसून सत्र में शामिल होने के लिए की गई कोविड-19 जांच में करीब 30 सांसद और संसद के 50 से अधिक कर्मचारी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. संक्रमित पाए गए सभी सांसदों और कर्मचारियों से संसद न आने और आइसोलेशन में जाने के लिए कहा गया है. बता दें कि सोमवार से शुरू हुआ मानसून सत्र एक अक्टूबर तक चलेगा.
कोरोना संकट को देखते हुए बैठकें दो पालियों में होंगी. इस दौरान पहली बार लोकसभा के सदस्यों ने राज्यसभा में बैठकर सदन की कार्यवाही में हिस्सा लिया . इससे पहले सभी सांसदों का कोरोना टेस्ट करवाया गया. जिसमें से मीनाक्षी लेखी, अनंत हेगड़े, प्रवेश साहिब समेत 17 सांसद कोरोना पॉजिटिव पाए गए.