मंत्री आलमगीर आलम को ED का समन, 37 करोड़ कैश मिलने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

मंत्री आलमगीर आलम को ED का समन, 37 करोड़ कैश मिलने के मामले में पूछताछ के लिए बुलाया

RANCHI: झारखंड सरकार में कांग्रेस कोटे से मंत्री आलमगीर आलम की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं। मंत्री के निजी सचिव के नौकर के घर से 37 लाख रुपए कैश बरामद होने के मामले में ईडी ने समन भेजकर मंत्री आलमगीर आलम को पूछताछ के लिए दफ्तर बुलाया है।


दरअसल, बीते 6 मई को प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने मनी लॉन्ड्रिंग केस में मंत्री आलमगीर आलम के पीए संजीव लाल और उनके सहयोगी जहांगीर आलम के घर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान ईडी की टीम ने मंत्री के पीए के सहयोगी के घर से 37 लाख रुपए कैश बरामद किए थे। इतनी भारी रकम एकसाथ मिलने के बाद हड़कंप मच गया था।


इसी मामले में पूछताछ के लिए अब ईडी ने मंत्री आलमगीर आलम को समन भेजा है और 14 मई को रांची के हिनू स्थित प्रवर्तन निदेशालय के क्षेत्रीय कार्यालय में बुलाया है। इस मामले में मंत्री के पीए संजीव लाल और उनका नौकर जहांगीर आलम अभी ईडी की रिमांड पर हैं। मंत्री के पीए की पत्नी से भी ईडी की टीम पूछताछ कर चुकी है और अब अगला नंबर मंत्री आलमगीर आलम का है।