मनरेगा के आंकड़ों को लेकर सदन में हुआ हंगामा, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने लगाया एक दूसरे पर आरोप

मनरेगा के आंकड़ों को लेकर सदन में हुआ हंगामा, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने लगाया एक दूसरे पर आरोप

PATNA: मनरेगा के गलत आंकड़ों को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष फर्जी वाला आंकड़ा लेकर सदन को गुमराह कर रहे हैं। मंत्री ने जब यह कहा की फर्जीवाड़ा करने वाले लोग जेल में हैं तब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक मंत्री श्रवण कुमार माफी नहीं मानेंगे वे सदन में नहीं लौटेगे। समझौते को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक बुलायी है।


मनरेगा के गलत आंकड़े पेश करने को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार का दावा है कि मनरेगा के ये आंकड़े शत प्रतिशत सही है जबकि नेता प्रतिपक्ष उनकी बात को गलत ठहरा रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास जो आंकड़े है वो शत प्रतिशत सही है। इस दौरान सदन में दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। यह कहा गया कि फर्जी वाला आंकड़ा लेकर तेजस्वी यादव आए है। तेजस्वी सदन को गुमराह कर रहे हैं।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत सवाल नहीं है बल्कि जनता से जुड़ा मामला है। मंत्री जी यह कह रहे है कि हम गलत आंकड़ा दे रहे है तो उन्हें वेबसाइट की जांच करा लेनी चाहिए। वही दूसरी ओर मंत्री श्रवण कुमार भी वेबसाइट के दावे कर रहे थे। सदन को गुमराह करने की बात भी होने लगी। 


जब श्रवण कुमार ने कहा कि आप इसलिए फर्जीवाड़े की बात कर रहे है क्योंकि फर्जीवाड़ा करने वाले लोग जेल के अंदर है। मंत्री के इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। सदन में हंगामा करते विपक्ष ने मंत्री से माफी मांगने की बात कही। तेजस्वी यादव ने भी कहा कि जब तक मंत्री जी माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे सदन में नहीं लौटेगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों के साथ बैठक बुलायी और समझौते की कोशिश की गयी। 


दरअसल मनरेगा (MNREGA)मजदूरों को दिए जाने वाले काम और आंकड़ों को लेकर यह हंगामा हुआ। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ग्रामीण विकास विभाग से मनरेगा के तहत मजदूरों को दिए जाने वाले काम और कितने लोगों ने काम के लिए आवेदन दिया इसको लेकर सवाल किया था। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जो डेटा प्रस्तुत किया उस पर तेजस्वी ने सवाल खड़ा कर दिया। इस डेटा को फर्जी करार दे दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आंकड़ा मंत्री जी दे रहे हैं और जो डेटा वेबसाइट पर उपलब्ध है उसमें जमीन और आसमान का अंतर है। सदन में गलत आंकड़ा दिए जाने को लेकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग तेजस्वी ने कर दी।