ब्रेकिंग न्यूज़

बेतिया में तेज़ रफ्तार ट्रक ने 50 वर्षीय महिला को कुचला, मौके पर ही दर्दनाक मौत सहरसा में 25 हजार का इनामी अपराधी अजय दास गिरफ्तार, हथियार तस्करी में था वांछित TCH EduServe में शिक्षक भर्ती 4.0, CTET, STET, SSC और बैंकिंग के लिए नया बैच शुरू, मिलेगी मुफ्त टेस्ट सीरीज और विशेष छूट लग्ज़री लाइफ की चाह में मां बनी हैवान: बेटी की हत्या कर शव को बेड में छिपाया, फिर प्रेमी के साथ की अय्याशी Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ Bihar Crime News: बिहार में अजब प्रेम की गजब कहानी, पांच बच्चों की मां बॉयफ्रेंड संग फरार; बेटी के गहने भी ले गई साथ विधानसभा चुनाव से पहले बिहार में सख्ती: भू-माफिया और तस्करों पर कसेगा शिकंजा Bihar Crime News: बिहार में रेलकर्मी की चाकू मारकर हत्या, रेलवे ट्रैक पर शव मिलने से सनसनी Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल Bihar Politics: बिहार से युवाओं का पलायन कब रुकेगा? दौरे से पहले पीएम मोदी से प्रशांत किशोर का तीखा सवाल

मनरेगा के आंकड़ों को लेकर सदन में हुआ हंगामा, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने लगाया एक दूसरे पर आरोप

1st Bihar Published by: Updated Thu, 10 Mar 2022 02:02:06 PM IST

मनरेगा के आंकड़ों को लेकर सदन में हुआ हंगामा, मंत्री और नेता प्रतिपक्ष ने लगाया एक दूसरे पर आरोप

- फ़ोटो

PATNA: मनरेगा के गलत आंकड़ों को लेकर विधानसभा में खूब हंगामा हुआ। ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष फर्जी वाला आंकड़ा लेकर सदन को गुमराह कर रहे हैं। मंत्री ने जब यह कहा की फर्जीवाड़ा करने वाले लोग जेल में हैं तब विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जब तक मंत्री श्रवण कुमार माफी नहीं मानेंगे वे सदन में नहीं लौटेगे। समझौते को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने बैठक बुलायी है।


मनरेगा के गलत आंकड़े पेश करने को लेकर सदन में जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीण कार्य विकास मंत्री श्रवण कुमार का दावा है कि मनरेगा के ये आंकड़े शत प्रतिशत सही है जबकि नेता प्रतिपक्ष उनकी बात को गलत ठहरा रहे थे। तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके पास जो आंकड़े है वो शत प्रतिशत सही है। इस दौरान सदन में दोनों एक दूसरे पर आरोप लगाने लगे। यह कहा गया कि फर्जी वाला आंकड़ा लेकर तेजस्वी यादव आए है। तेजस्वी सदन को गुमराह कर रहे हैं।


नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत सवाल नहीं है बल्कि जनता से जुड़ा मामला है। मंत्री जी यह कह रहे है कि हम गलत आंकड़ा दे रहे है तो उन्हें वेबसाइट की जांच करा लेनी चाहिए। वही दूसरी ओर मंत्री श्रवण कुमार भी वेबसाइट के दावे कर रहे थे। सदन को गुमराह करने की बात भी होने लगी। 


जब श्रवण कुमार ने कहा कि आप इसलिए फर्जीवाड़े की बात कर रहे है क्योंकि फर्जीवाड़ा करने वाले लोग जेल के अंदर है। मंत्री के इसी बात को लेकर हंगामा शुरू हो गया। सदन में हंगामा करते विपक्ष ने मंत्री से माफी मांगने की बात कही। तेजस्वी यादव ने भी कहा कि जब तक मंत्री जी माफी नहीं मांगेंगे तब तक वे सदन में नहीं लौटेगे। जिसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने दोनों के साथ बैठक बुलायी और समझौते की कोशिश की गयी। 


दरअसल मनरेगा (MNREGA)मजदूरों को दिए जाने वाले काम और आंकड़ों को लेकर यह हंगामा हुआ। नेता विपक्ष तेजस्वी यादव ने ग्रामीण विकास विभाग से मनरेगा के तहत मजदूरों को दिए जाने वाले काम और कितने लोगों ने काम के लिए आवेदन दिया इसको लेकर सवाल किया था। ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने जो डेटा प्रस्तुत किया उस पर तेजस्वी ने सवाल खड़ा कर दिया। इस डेटा को फर्जी करार दे दिया। तेजस्वी यादव ने कहा कि जो आंकड़ा मंत्री जी दे रहे हैं और जो डेटा वेबसाइट पर उपलब्ध है उसमें जमीन और आसमान का अंतर है। सदन में गलत आंकड़ा दिए जाने को लेकर अधिकारी पर कार्रवाई की मांग तेजस्वी ने कर दी।