तमाम कयासों पर मांझी ने लगाया विराम, कहा-HAM मोदी जी के साथ हैं और रहेंगे

तमाम कयासों पर मांझी ने लगाया विराम, कहा-HAM मोदी जी के साथ हैं और रहेंगे

PATNA: हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा (HAM) के संरक्षक व बिहार के पूर्व सीएम जीतनराम मांझी ने अपनी पार्टी हम को लेकर लगाये जा रहे तमाम कयासों पर फुल स्टॉप लगा दिया है। अब मांझी ने साफ तौर पर कहा है कि उनकी पार्टी हम पीएम मोदी जी के साथ थें..पीएम मोदी जी के साथ हैं और आगे भी पीएम मोदी जी के साथ रहेगा।


बता दें कि 28 जनवरी को बिहार में एनडीए की नई सरकार के गठन के बाद हम पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व उनके पुत्र संतोष मांझी को मंत्री बनाया गया था। लेकिन जीतनराम मांझी दो मंत्री पद की मांग कर रहे थे। मांझी का कहना था कि एक रोटी से पेट नहीं भरता दो या तीन रोटी चाहिए। कम से कम दो रोटी तो चाहिए ही। 


उन्होंने यह भी कहा था कि महागठबंधन की ओर से उन्हें मुख्यमंत्री पद का ऑफर मिला था जिसे हमने ठुकरा दिया था। इसलिए हमे कम से कम दो मंत्री पद मिलना चाहिए। ऐसा नहीं हुआ तो अन्याय होगा। उनके इस बयान के बाद बिहार की सियासत तेज हो गयी है। जीतनराम मांझी भी इन दिनों काफी सुर्खियों में बने हुए थे। 


इस बात की चर्चा होनी शुरू हो गयी कि एक मंत्री पद मिलने से मांझी नाराज हैं और यही कारण है कि वो कम से कम दो मंत्री पद की मांग कर रहे हैं। मांझी के इस बयान के बाद मांझी की हम पार्टी को लेकर कई कयास लगाया जाने लगा। बिहार की राजनीतिक गलियारों में जो कयास लगाये जा रहे थे उस पर अब जीतनराम मांझी ने विराम लगा दिया है। 


मांझी ने कह दिया है कि मेरे लिए कोई सत्ता की कुर्सी मायने नहीं रखती। बस ग़रीबों,मज़लूमो,दबे-कुचलों के हक़ और हक़कूक की आवाज उठती रहे उनका काम हो यही काफी है। मैं ग़रीब ज़रूर हूं पर कुर्सी के लालच में किसी को धोखा नहीं दे सकता। HAM मोदी जी के साथ थें, HAM मोदी जी के साथ हैं, HAM मोदी जी के साथ रहेंगें।