रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी पर सियासत: मांझी की पार्टी ने पूछा नकारा बेटों के लिए कितनों की बलि लेंगे लालू

रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी पर सियासत: मांझी की पार्टी ने पूछा नकारा बेटों के लिए कितनों की बलि लेंगे लालू

PATNA : प्रखर समाजवादी नेता और आरजेडी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रहे रघुवंश प्रसाद सिंह अब इस दुनिया में नहीं है. कल वे पंचतत्व में विलीन हो गए. लेकिन रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी को लेकर बिहार में सियासत जारी है. 



अपने आखिरी वक्त में लिखी चिट्ठी की वजह से रघुवंश प्रसाद सिंह काफी सुर्खियों में थे और अब जब वे इस दुनिया में नहीं है बावजूद इसके उनकी चिट्ठी को लेकर खूब सियासत हो रही है. बिहार के पूर्व सीएम जीतन राम मांझी की पार्टी हम की तरफ से एक पोस्टर लगाया गया है जिसमें रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी को लेकर लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों तेज प्रताप और तेजस्वी यादव और लालू यादव पर भी हमला बोला गया है. 



पोस्टर के जरिए मांझी की पार्टी ने पूछा है कि आखिर अपने नाकारा बेटों को स्थापित करने के लिए लालू और कितनों की बलि लेंगे. जाहिर है संकेत साफ है बिहार में विधानसभा के चुनाव होने हैं और रघुवंश प्रसाद सिंह की चिट्ठी जिसको लेकर कई सवाल भी हैं कि उन्होंने किन परिस्थितियों में लिखी कैसे लिखें उस चिट्ठी को लेकर बिहार में सियासत हो रही है और होती रहेगी क्योंकि राजनीति तो राजनीति होती है.