मांझी करने वाले हैं अपने उम्मीदवारों का एलान, 4 अक्टूबर को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई

मांझी करने वाले हैं अपने उम्मीदवारों का एलान, 4 अक्टूबर को संसदीय बोर्ड की बैठक बुलाई

PATNA : एक तरफ एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर फंसा पेच निकालने के लिए बीजेपी और एलजेपी के बीच दिल्ली में महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है तो वहीं दूसरी तरफ एनडीए में दोबारा एंट्री लेने वाले जीतन राम मांझी ने अपनी पार्टी हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के पाले में संसदीय बोर्ड की बैठक बुला ली है. मांझी ने 4 अक्टूबर को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक बुलाई है.


4 अक्टूबर को होने वाली हम की पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर अंतिम तौर पर चर्चा होगी और इस बैठक के तुरंत बाद उम्मीदवारों की घोषणा भी कर दी जाएगीप. पार्टी के प्रवक्ता दानिश रिजवान ने कहा है कि 4 अक्टूबर को पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक के बाद उम्मीदवारों की घोषणा अधिकारिक तौर पर कर दी जाएगी.


आपको बता दें कि 4 अक्टूबर को दिल्ली में बीजेपी पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक होने जा रही है. इस बैठक के बाद ही बीजेपी अपने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी करेगी. एनडीए में मौजूदा दांव पेंच के बीच यह उम्मीद जताई जा रही है कि आज से लेकर कल तक में सीट बंटवारे को लेकर फैसला ले लिया जाएगा.