PATNA : कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर को लेकर आपत्ति जताने वाले पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी अब बीजेपी और पीएम पर पहले से ज्यादा हमलावर हो गए हैं. जीतन राम मांझी ने आज लगातार दूसरे दिन पीएम की तस्वीर पर सवाल खड़ा किया है. मांझी ने कहा है कि अगर कोरोना वायरस के वैक्सीनेशन पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगी है तो फिर कोरोना से मरने वाले लोगों के डेथ सर्टिफिकेट पर भी प्रधानमंत्री की तस्वीर होनी चाहिए.
आपको बता दें कि जीतन राम मांझी ने रविवार को कहा था कि कोरोना वायरस वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर राष्ट्रपति की तस्वीर होनी चाहिए और अगर जरूरी हो तो प्रधानमंत्री और स्थानीय मुख्यमंत्री की तस्वीर राष्ट्रपति के साथ वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर लगे.
आज जीतन राम मांझी ने एक बार फिर कोरोना वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट पर पीएम की तस्वीर को लेकर हमला बोला है और डेथ सर्टिफिकेट पर प्रधानमंत्री की तस्वीर लगाने की बात कह डाली है.