Manipur Breaking News: मणिपुर में हिंसा के बीच NPP ने BJP सरकार से समर्थन वापस लिया, जेपी नड्डा को पत्र लिखकर किया एलान

Manipur Breaking News: मणिपुर में हिंसा के बीच NPP ने BJP सरकार से समर्थन वापस लिया, जेपी नड्डा को पत्र लिखकर किया एलान

DESK: मणिपुर में जारी हिंसा के बीच सत्ताधारी दल नेशनल पिपुल्स पार्टी ने बीजेपी सरकार से समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा को पत्र लिखकर समर्थन वापस लेने का एलान किया है। एनपीपी ने कहा है कि मुख्यमंत्री एम.बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार मौजूदा हालात से निपटने में विफल रही।


कोनराड संगमा की एनपीपी ने राज्य के मौजूदा हालात को लेकर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के पत्र लिखा है और कहा है कि पिछले कुछ दिनों में हमने राज्य की स्थिति को और खराब होते हुए देखा है, जिसमें कई निर्दोष लोगों की जान चली गई और मणिपुर के लोग बड़ी पीड़ा से गुजर रहे हैं। हमने महसूस किया है कि सीएम बीरेन के नेतृत्व वाली सरकार हालात को सामान्य करने में फेल साबित हुई है।


राज्य की मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए नेशनल पीपुल्स पार्टी ने फैसला लि. है कि वह मणिपुर में बीरेन सिंह के नेतृत्व वाली सरकार से तत्काल प्रभाव से अपना समर्थन वापस ले रही है। बता दें कि राज्य के हालात को लेकर गृहमंत्री अमित शाह महाराष्ट्र में चार चुनावी रैलियों को रद्द कर दिल्ली वापस लौट गए थे और आला अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात की समीक्षा की थी।